मुरैना में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर': दिनदहाड़े बदमाशों की फायरिंग, गोली नहीं चली तो ये किया

author-image
एडिट
New Update
मुरैना में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर': दिनदहाड़े बदमाशों की फायरिंग, गोली नहीं चली तो ये किया

मुरैना. जिले में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of wasseypur) फिल्म का सीन रिक्रिएट कर दिया। यहां के अंबाह बाजार (Ambah Market) में बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहले तो दिनदहाड़े एक अधेड़ को धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद अवैध पिस्टल निकालकर उसके ऊपर तान दी। लेकिन इसी दौरान उनकी पिस्टल से फायर नहीं हुआ। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

अधेड़ के पैर पर मारी गोली

ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में दिख रहा है कि कुछ ही टाइम बाद बदमाश फिर लौट कर आए और फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में प्रापर्टी डीलर मनोज त्यागी (Manoj Tyagi) के दाहिने पैर में गोली लग गई। जानकारी के मुताबिक, प्रापर्टी डीलर त्यागी ने एक जमीन खरीदी थी। जमीन पिल्ली उर्फ ब्रजेश श्रीवास तथा जीतू उर्फ जितेन्द्र शर्मा, निवासी अंबाह से खरीदी गई थी। बताया जा रहा है कि इस जमीन के विवाद को लेकर ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

ambah market firing miscreants fired Manoj Tyagi मुरैना में गैंग्स ऑफ वासेपुर Ambah Market TheSootr Gangs of Wasseypur
Advertisment